थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए निस्तारण: डीएम -शहर कोतवाली में डीएम एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद
फतेहपुर। संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने आम जन मानस कि समस्याएं सुनी। समस्याओ के तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिए। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा डीएम ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर का अवलोकन कर पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को भी परखा। डीएम-एसपी ने थाना परिसर व थाना कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने थाना खागा में जन समस्याओं को सुना। साथ ही थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों गहनता से अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर जनसमस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।