आश्रम पद्धति विद्यालय में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस

 

हमीरपुर। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुविचार, कविता व सामूहिक गान की प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य ने डॉ.भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय देकर सभी को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र प्रकाश ने संविधान सभा के निर्माण से लेकर संविधान संकल्प के विभिन्न नितिगत अनुच्छेद पर प्रकाश डाला। इतिहास प्रवक्ता कु. गीता ने संविधान की प्रस्तावना में विशेष रूप से छात्रों को बताया कि संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। जो सभी भारतीयों को एकजुटता में बांधता है। शिक्षको के अभिनय से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें 12 वीं के छात्र सत्यम ने प्रथम, आठवीं के सोनू द्वितीय एवं 9वीं के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अनिल कुमार मौर्य ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार पाण्डेय, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार यागनिक, आराधना सिंह, प्रीति कुमारी, दीप अग्रवाल, अमित कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.