उत्तर वाहिनी गंगा तट पर अलंकरण समारोह कार्यक्रम आयोजित

फतेहपुर। फतेहपुर फोरम के तत्वाधान में 16वां जनपदीय गौरवशाली अलंकरण समारोह 2023 का आयोजन पतित पावनी, उत्तरवाहिनी गंगा तट ओमघाट में स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वेदपाठी बच्चों के किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ स्वामी विज्ञानानंद जी द्वारा कार्यक्रम के रूप रेखा बताते हुए कहा की देश की आजादी से लेकर सीमाओं की रक्षा कर देशवासियों सुरक्षित रखने में कई हमारे माटी के लालों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इसे वीरसपूतों को जनपद वासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु फोरम एक शहिद स्थल का निर्माण, शहीद पार्क, शहीद मेला तथा शहीदों की जीवनी का विस्तृत वर्णन उल्लेखित करने हेतु एक पुस्तक का लेखन महेश चंद्र त्रिपाठी, सुधाकर अवस्थी व डाक्टर मलखान विश्वकर्मा के सहयोग से किया जाएगा। इसी क्रम में फोरम के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने फार्म के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि फार्म लगातार 16 वर्षों से जल संरक्षण हेतु ससुर खरीदी ना नदी की खुदाई की कराई गई तथा यहां की बड़ी जिलो में खुदाई कर करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है सैनिक भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम जो लगातार कई वर्षों से हाराम की नेतृत्व में किया जा रहा है और अभी शहीद स्थल बनाने में भी फोरम पूरा सहयोग करेगा। अलंकरण समारोह में फोरम के मेक तिवारी दया शंकर रस्तोगी आदि ने भी संबोधित किया। अलंकरण समारोह में इस बार जनपद की तमाम प्रतिभाओं को ओम घाट की टीम सर्व राजेंद्र प्रसाद साहू, सुधाकर अवस्थी, इंजीनियर आरबीसी, एडवोकेट मेवालाल मौयर्, विद्याभूषण तिवारी, रमेश चंद्र विद्यार्थी ने पुष्प कुछ रुद्राक्ष माला ओम का प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जिस में मुख्य रूप से महेशचंद्र त्रिपाठी साहित्यकार, कर्नल अर्जुन सिंह प्रभारी, निवासी देवमई, डा0 मलखान विश्वकर्मा, सहायक प्रोफेसर, निवासी खागा राजीव मिश्रा, कमांडेड तटरक्षक, निवासी कोड़ा जहानाबाद, मनदीप सिंह, एडिसनल डायरेक्टर, खेलो इंडिया, प्रेम बहादुर, सेक्शन आफिसर, टेक्सटाइल मंत्रालय, भारत सरकार, प्रताप मिश्रा, राममूरत पांडे समाजसेवी, संस्थापक निष्पक्ष देव हाई स्कूल गुरसंडी, कुंज बिहारी अग्रवाल सेवा निवृत एडिशनल कमिश्नर, कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रमोद चंद्र मिश्रा फाउंडेशन मुंबई की तरफ से जनपद की शिक्षा क्षेत्र में पर आए दो बच्चों क्रमश दिव्यांशी शुक्ला सरस्वती विद्या मंदिर खागा व अनुज कुमार साहू पुत्र बिनोद साहू राजकीय इंटर कालेज को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व दस हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.