राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कार्यक्रम का अयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के इटावा परिसर स्थित दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस २०२३ का आयोजन किया गया जिसमे अधिष्ठाता डॉक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन मे किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉक्टर जय प्रकाश, मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा, सहअधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. तरुण कुमार माहेश्वरी डॉक्टर आशीष कुमार एवं डॉक्टर अखिलेश सिंह उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह और बुके देकर किया गया।
विशेष अतिथि डाक्टर एन केे शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस का महत्व बताया और डाक्टर वर्गीज कुरियन जी के जन्मदिन बधाई दी। इस दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को अधिष्ठाता द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. समरजीत सिंह, पवन कुमार यादव, इंजी. प्रियंका यादव सहित छात्र-छात्राएं और स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.