फतेहपुर। न्यूज वाणी धाता तहसील बनाये जाने को लेकर एक बार फिर सर्वसमाज कल्याण सेवा समिति धाता के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से स्थान न बदलने की मांग किया और धाता के स्थान पर यदि खखरेरू मे तहसील बनायी गयी तो बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
बुधवार को सर्वसमाज कल्याण सेवा समिति धाता के अध्यक्ष चंदन सिंह की अगुवाई मे बड़ी संख्या मे धाता निवासियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया कि विगत दिनों एक समाचार पत्र के माध्यम से धाता तहसील के स्थान पर खखरेरू तहसील बनाने का प्रस्ताव किया जा रहा है जिसका हम सभी धातावासी विरोध करते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जो विगत कई वर्षों से धाता को तहसील बनाने की मांग की जा रही थी जिसके तहत धाता मे तहसील बनाने का प्रस्ताव भी सरकार द्वारा भेजा जा चुका है लेकिन एक समाचार पत्र के माध्यम से अवगत हुआ है कि धाता के स्थान पर खखरेरू मे तहसील बनाने का प्रस्ताव किया जा रहा है ऐसी स्थिति मे हम सभी धातावासी मांग करते हैं कि पूर्व के प्रस्ताव के तहत धाता मे ही तहसील बनायी जाये यदि किसी कारण तहसील खखरेरू मे बनाया गया तो धाता के लोग बड़ा आन्दोलन करेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर अनन्त सिंह, रामजी सिंह, अनूप सिंह, मनोज सिंह, मो0 कलीम, संजय सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, श्रवण आचार्य, रामकुशल सिंह, सुनील गर्ग, संतोष केशरवानी, प्रकाश शंकर, मोहन सोनकर, अवनीश कुमार केशरवानी, भानू प्रताप केशरवानी आदि मौजूद रहे।