अशोक लाट चौराहे से कलेक्ट्रेट परिसर में आठवीं बार उच्च प्राथमिकविद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों ने अनशन किया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। अनुदेशक लगातार दो अक्टूबर से हर रविवार अपने मानदेय वृद्धि, स्थानान्तरण, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण, स्वास्थ्य सुविधाएं,सी सी एल, एवं मातृत्व अवकाश,समान कार्य समान वेतन, आदि मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं, और ऐसे विषमता के चलते नये वीरांगना एप्प एवं आनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं,जब तक उनकी समस्याओं का निजात नहीं मिल पा रहा तब तक ऐसे नये फरमानों का विरोध कर रहे हैं,,
आज के क्रमिक अनशन का आरम्भ, आज संविधान दिवस होने के कारण,अनशन में उपस्थित ब्यायाम शिक्षक संतोष कुमार यादव द्वारा राष्ट्र गान कराने के साथ प्रारम्भ हुई, तथा फिर संविधान के प्रस्ताव की शपथ लेकर सभी अनुदेशक अनशन में बैठे।इन मांगों को समर्थन देने पहुंचे साथियों में, चन्द्र सेन सिंह पटेल , संतोष कुमार, देवदत्त नरैनी, भगवान दास तिंदवारी,कमल कुमार यादव बबेरू गुलाब चन्द, विवेक यादव, बालकृष्ण, राम ह्रदय शुक्ल, लवकेश, अभिषेक, जितेंद्र कुमार तथा रंजना कुमारी, शकुंतला कबीर, संगीता नौगंवा, सुधा प्रजापति,हीरा,अल्का खरे, वंदना राज, कृष्णा देवी,नीता कुमारी, वंदना महोखर , अराधना विमल सांडी,आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.