फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज में स्थित गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुद्वारे में शबद कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया। ज्ञानी गुरुवचन सिंह ने बताया प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को जगत गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाता है । गुरुनानक देव जी का अवतरण संवत 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता तृप्ता देवी जी पिता मेहता कालू जी के घर ननकाना साहिब में हुआ। गुरुनानक देव जी की महानता के दर्शन बचपन से दिखने लगें थे। कुछ लोगो ने गुरु नानक देव जी से पूछा आप बताए ,आपके मत अनुसार हिन्दू बड़ा या मुसलमान ,इस पर गुरु नानक देव जी ने कहा ’अव्वल अल्लाह नूर उपाइया कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजया को भले को मंदे’ अर्थात सब बंदे ईश्वर के पैदा किये हुए है न तो हिन्दू कहलाने वाला रब की निगाह में कबुल है और न ही मुसलमान कहलाने वाला ,रब की निगाह में वही बंदा ऊँचा है जिसका अमल नेक हो, जिसका आचरण सच्चा हो। गुरुद्वारा के प्रकाश पर्व में हो रहे सभी कार्यक्रम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में मनाये गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान चरनजीत सिंह, जे पी सिंह, परमजीत सिंह, नरिंदर सिंह, संतोष सिंह, जसवीर सिंह, लाभ सिंह, सुरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गोबिंद सिंह, सतपाल सिंह, कुलजीत सिंह, सिमरन प्रीत महिलाओं में हरजीत कौर, मंजीत कौर, हरविंदर कौर, जसवीर कौर, ईशर कौर, खुशी, वरिंदर, सिल्की अन्य सयुक्त रूप से संगत उपस्थित रही।