राठ (हमीरपुर)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का वार्षिकोत्सव आज नगर के श्री राधाकृष्ण कांच के मंदिर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्यवक्ता सुरेश विश्वकर्मा ने उपस्थित सवयंसेवकों को उपयोगी जानकारियां दी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उद्देश्य से अवगत कराया।
नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सवयं सेवकों को मौजूद अतिथियों ने उपयोगी जानकारियां दी। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सुरेश विश्वकर्मा ने उपस्थित सभी बाल स्वयंसेवकों को अपने परिवार के प्रति प्रेम सदाचार सद्भावना के साथ राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभावना की सीख दी। नगर सह वौद्धिक प्रमुख शाखा कार्यवाह लोचन चौरसिया ने देशहित की भावना को जागरुक किया। वहीं शाखा पालक एवं नगर विद्यार्थी प्रमुख अनुपम त्रिपाठी ने परिवार प्रबोधन के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिदिन शाख में आने के लाभ से भी सभी को अवगत कराया और स्वयंसेवकों को प्रतिदिन शाखा में उपस्थित होने के लिए प्रेेरित किया। उन्होंने बताया कि नगर में 78 स्थानों पर प्रतिदिन शाखा लगती है जहां पहुंचकर स्वयंसेवक खेल के साथ शारीरिक व्यायाम करते हैं। शाखा में संस्कारित शिक्षा भी प्रदान की जाती है। इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक सुनील कुमार नगायच, शैलेन्द्र, प्रशांत, आयुष, कामता सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और अतिथि मौजूद रहे।