आज से शुरू होगा इटरा मेला, एएसपी ने किया निरीक्षण मेला ग्राउंड से दूर रोके जाएंगे सभी वाहन

 

सुमेरपुर। आज से शुरू होने वाले जनपद के सुप्रसिद्ध इटरा आश्रम के तीन दिवसीय मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सदर के साथ किया। उन्होंने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इटरा सरकार के मेले की प्रसिद्धि जनपद में कोने-कोने तक है। इस मेले में जनपद के अलावा महोबा, बांदा, जालौन, फतेहपुर, कानपुर जनपदों के लोग भी शिरकत करते हैं। दर्शन पूजन को तड़के से दिनभर लाखों की भीड़ उमड़ती है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले प्रथम मंगलवार से शुरू होने वाले इस सुप्रसिद्ध मेले की सुरक्षा व्यवस्था का सोमवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने सीओ सदर के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। मंदिर के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम बाबा के साथ कमेटी से वार्ता कर थानाध्यक्ष राम आसरे सरोज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दिवसीय मेले को सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बाहर से आने वाले सभी तरह के वाहनों को मेला ग्राउंड से दूर रोका जाएगा। इसके लिए बेरीकैटिंग कराकर बैरियर लगाया जा रहे हैं दोनों तरफ बैरियर में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.