हमीरपुर। औद्यौगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे योजना में भूमि अधिग्रहण करने के लिए किए गए प्रकाशन पर काश्तकारों ने आपत्ति जाहिर कर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अतिरिक्त अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
राठ तहसील ग्राम जखेड़ी के काश्तकारों ने दिए ज्ञापन में बताया कि बीते 21 नवंबर को एक समाचार पत्र में औद्यौगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे योजना हेतु भूमि अधिग्रहण करने के लिए प्रकाशन किया गया है। जिसमे काश्तकारों की पुश्तैनी भूमि है। लगभग 8 आवासीय डेरा के लोगों के आवास व खेती योग्य भूमि दशकों से स्थापित है। उन्होंने बताया कि यदि योजना के तहत उनकी भूमि को अधिग्रहण कर लिया गया तो परिवार बेरोजगार और भूमिहीन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन डेरा के लोगों के विधुत कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय सहित नमामिगंगे परियोजना स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि यूपीडा की योजना को जंगलो में स्थापित किया जाए।जो प्रकाशन किया गया है उसे निरस्त किया जाए जो लोक कल्याण हित में है। इस मौके पर किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास सविता,रामसिंह,सोहन लाल, बाबू,उमेश कुमार, मातादीन, भारत, लखन, बीरपाल, उमाकांत, शशिकांत, राजकुमार सहित दो दर्जन से अधिक काश्तकार मौजूद रहे।