रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही से बस का स्टेरिंग हाइवे में हुआ फेल  रोडवेज चालक की सूझबूझ से 50 यात्रियों की बची जान 

 

हमीरपुर।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की कानपुर रूट पर गई बस का स्टेरिंग अचानक फ्री हो गया। गनीमत रही कि जब स्टेरिंग फ्री हुआ तब बस यमुना पुल पर धीमी गति से चल रही थी।चालक की सूझबूझ से बस में सवार लगभग पचास यात्रियों की जान बचाई जा सकी है।
कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मंगलवार को हमीरपुर डिपो की एक बस सवारियों को लेकर कानपुर के लिए डिपो से रवाना हुई। जैसे ही बस डिपो से लगभग 2 किमी दूर नेशनल हाइवे 34 के यमुना पुल पर पहुंची तभी शाफ़्ट जाम होने के कारण बस की अचानक स्टेरिंग फ्री हो गई। बस की स्टेरिंग फ्री होते ही चालक प्रीतम ने परिचालक रोहित अग्रहरी को बताया इस दौरान बस में सवार यात्रियों में ह्ड़कंप मच गया और सवारियां चीखने चिल्लाने लगी। हालांकि बस यमुना पुल पर धीमी गति से चल रही थी जिस कारण चालक की सूझबूझ के चलते बस को यमुना पुल पर ही किनारे लगा दिया और सभी यात्रियों को सकुशल उतार कर दूसरी बस बुला कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.