बीएनबी इंटर कॉलेज की छात्रा का असिस्टेंस प्रोफेसर पद पर हुआ चयन

 

हमीरपुर।ब्रह्मानन्द महाविद्यालय के प्रोफेसर हल्के प्रसाद की पुत्री डॉक्टर सुहिता राजपूत का चयन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित  असिस्टेंस प्रोफेसर(मैथ )के पद पर हुआ है।डॉक्टर सुहिता ने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सासाराम बिहार में अपनी जॉइनिंग ली है।  इन्होंने इंटरमीडिएट  की शिक्षा बीएनबी इंटर कॉलेज राठ से प्राप्त की है। बीएससी ऑनर्स मैथ की शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ,एम एस सी मैथ आई आई टी रूड़की से,नेट जे आर एफ 2018 में ,गेट 2018 मे एवं शोध कार्य 2023 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पूरा किया। डॉ. सोहिता राजपूत ने इसका श्रेय अपने पिता गणित के प्रोफेसर हल्के प्रसाद एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि पिता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन के अनुसार उन्होंने गणित विषय में कड़ी मेहनत कर इस सफलता को प्राप्त किया है। महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों ने डॉक्टर सुजाता की सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.