फतेहपुर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने पर्यावरण से संबंधित ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, प्रतिबंधित पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें कहा कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में निर्माणाधीन एमआरएफ सेंटर का कार्य शेष है जल्द से पूरा कराते हुए उपकरण लगाते हुए एमआरएफ सेंटर में कूड़ा का निस्तारण की कार्यवाही की जाय। साथ ही अलग अलग किए गए कूड़े की खाद व एकत्र किए गए सामग्री की बिक्री करने के निर्देश संबंधिततो को दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जब्तीकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश समस्त अधिशाषी अधिकारियो को दिए। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नियमित समय से साफ सफाई व कूड़े का उठान किया जाय। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करके कराए और इसकी निरंतर निगरानी बनाए रखे। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा सेल का निर्माण नियमनुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए कराए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रभागीय वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उपायुक्त उद्योग, गंगा सुरक्षा समिति के शैलेन्द्र शरन सिम्पल , क्षेत्रीय रेंजर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।