बीस जोड़ों ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर साथ जीने मरने की खाई कसमें संगम सेवा समिति ने आयोजित किया सामूहिक विवाह सम्मेलन

 

सुमेरपुर। संगम सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में बीस जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीवन बिताने की कसमें खाई। पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति ने वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतिवर्ष के भांति इस साल भी संगम सेवा समिति ने तपोभूमि स्थित अनुसुइया आश्रम के सामने मैदान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें 20 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसमें सुमेरपुर से सोमवती संग सुशील कुमार, पौथिया से पिंकी संग नीरज, महोबा से अंजू संग शिव सिंह, महोबा से वंदना संग महेंद्र, मौदहा से किरन संग अजय, साकेतपुर से विनीता संग केशव व सपना संग लखन,सायर से जय देवी संग राजकुमार, महोबा से सोनी संग सुरेश, ग्योडी से रानी संग मनीष, सुमेरपुर से अर्चना संग गोविंद, रागौल से गायत्री संग पंकज, कुंडौरा से रोहिणी संग राघवेंद्र, सुमेरपुर से पूजा संग आशीष, सायर से आरती संग राजकुमार, गडरिया से मानसी संग प्रेम, खंडेह से प्रियंका संग शिवकरण,किसवाही से राधा देवी संग राजन, हमीरपुर से अंजनी संग शिवम, टिकरौली से नीता संग सोनू कुमार ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। कर्मकांडी ब्राह्मण बबलू महाराज व सीटू तिवारी ने शादियां संपन्न कराई। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सास ससुर को माता-पिता और बहू को बेटी की तरह रखने की सलाह दी। इस मौके पर बउआ द्विवेदी, बब्बू सिंह, पूर्व प्रधान रामलखन प्रजापति, राजकुमार सोनी, नारायण प्रसाद रसिक के अलावा समिति के अध्यक्ष अजय प्रजापति, पवन ट्रेलर, नीतू द्विवेदी, गीता वर्मा,राखी शिवहरे,सुनीता शिवहरे,पवन सैनी,सिद्दीक मंसूरी,राहुल साहू आदि मौजूद रहे। संचालन भाजपा नेता मुनीर खान ने किया। वर वधु को समिति की ओर से उपहार सामग्री देकर विदा किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.