जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य-एसपी क्राइम

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी जसवंतनगर,इटावा। एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल जसवंतनगर में यातायात माह के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जीवन सुरक्षा के लिये हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये दो से अधिक सवारी दोपहिया वाहन पर न बैठाएं,स्पीड लिमिट से वाहन चलाए,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और नशे में वाहन ना चलाएं।
कार्यक्रम का आयोजन जिला अपराध निरोधक कमेरी इटावा के सचिव अतुल निगम व उनकी टीम से विकास राजपूत पब्लिड रिलेशन आफीसर,डा.अनुराग श्रीवास्तव, विनय राजपूत प्रभारी,संजय तिवारी लीगल एडवाइजर,अनित कुमार स्टाफ आफीसर,अंकुश राजपूत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।
कार्यक्रम में सचिव अतुल निगम ने बताया कि एक किताब जो ट्रेफिक नियमों पर बर्ष 1903 में प्रकाशित हुई थी जिसका नाम ‘रोल्स आफ दा रोड” विलियम पी.ईनो द्वारा लिखी गई और “दा फादर आफ ट्रेफिक सेफ्टी” में यातायात के बहुत से नियमों को दर्शाया गया है।विकास राजपूत पब्लिक रिलेशन आफीसर ने बताया कि एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल जसवंतनगर में सभी बच्चों का डिसिपिलिन बेहद सराहनीय है। कार्यक्रम के आयोजक चेयरमेन कुनाल सिंह,कोफाउन्डर शिवम यादव व प्रिसिंपल बेद पति तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद किया। सचिव अतुल निगम ने एसपी क्राइम सुबोध गौतम को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल कर स्कूल में बच्चों को समय देने के लिये धन्यवाद दि‌या और साथ ही कार्यक्रम में पुलिस लाइन इटावा से आये एस.आई.ट्रेफिक ओम प्रकाश शुक्ला व उनके हमराही श्री यादव ने बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराने के लिये उनको भी धन्यावद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.