सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को एक चला भी जाता तो: रेस्क्यू को याद कर रो पड़े रैट माइनर मुन्ना कुरैशी
भारत: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार रात निकाल लिया गया. ये लोग 17 दिन तक सिलक्यारा सुरंग में फंसे रहे. मजदूरों को निकालने में रैट माइनर्स ने बड़ा रोल निभाया. रेस्क्यू के वक्त को याद करते हुए मुन्ना ने कहा कि जो मजदूर फंसे हुए थे, जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझे सीने से लगाया और चॉकलेट दी.
दिल्ली के खजूरी खास में रहने वाले रेट माइनर मुन्ना कुरैशी और उनके बाकी साथियों की वजह से ही सुरंग में फंसे 41 मजदूर 17 दिन बाद बाहर आ पाए. रेट माइनर्स की ये टीम उन मजदूरों के लिए फरिश्ते से कम नहीं है. इन्होंने ही जान पर खेलकर, पाइप के अंदर घुसकर सुरंग का 10 मीटर से ज्यादा मलबा अपने हाथों से बाहर निकाला, जिसकी वजह से बचाव अभियान सफल हुआ.