बकेवर, फतेहपुर। देवमई ब्लॉक क्षेत्र के कुछ गांव में ठेकेदारों की मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर है यूं कहे रवैया तानाशाही का है सरकार के निर्देशों पर चल रहा गांव में जल जीवन मिशन के तहत अकबराबाद गांव में ठेकेदारों ने पाइप लाइन डालने के बाद मनमानी तरीके से रास्ताएं ध्वस्त कर दिया है मरम्मतीकरण नहीं किया गया है ग्राम पंचायत मे किए गए विकास कार्य के तहत खड़ंजा आवागमन रस्ताएं खोदकर पाइपलाइन डाल दिया ध्वस्त रास्ता में रोजाना की तरह ग्रामीण आने जाने में चुटहिल होते हैं मोटरसाइकिल से लगाकर ई रिक्शा सहित चार पहिया वाहन निकलने में भारी संकट मंडराता है कुछ ग्रामीणों ने हेल्पलाइन मुख्यमंत्री 1076 में सूचना देकर अपनी गांव में समस्याओं की शिकायतें भी की है ध्वस्त खड़ंजों में बारिश के चलते रास्ताएं बाधित हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की बड़ी किरकिरी पैदा कर दिया है ग्रामीण कहते हैं कि ठेकेदारों से अगर ध्वस्त रास्ता मरम्मती करण के लिए कहो तो हीलाहवाली देकर टाल मटोल कर दे रहे हैं कई बड़े सवाल खड़े होते हैं कि क्या सरकार की तरफ से मरम्मतीकरण की धनराशि नहीं मिलती या फिर पूर्व में कराए गए विकास कार्य में रस्ताएं जो ध्वस्त हो रही है, आखिर कौन जिम्मेदार होगा!