हमीरपुर। यातायात माह कार्यक्रम का समापन अपर जिला अधिकारी डा.नागेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उनसे अपील की गई कि अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक करें। जीवन अनमोल है इसे सहेज कर रखें। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि दोपहिया वाहन पर सफर करते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चार पहिया वाहनों में चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाएं। जब तक आप निर्धारित आयु पूर्ण नहीं कर लेते हैं तथा वैध लाइसेंस प्राप्त नहीं कर लेते वाहन न चलाएं। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अंत में सभी को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, क्षेत्राधिकारी यातायात घनश्याम सिंह, एआरटीओ, प्रभारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।