प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंप सिम डाटा एवं आईडी की रखी मांग नहीं मिलने पर ऑन लाइन हाजिरी का किया बहिष्कार

 

सुमेरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डायट प्राचार्य को सौंपकर सिम, डाटा और आईडी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि जब तक सिम, डाटा और आईडी नहीं उपलब्ध होगी। तब तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं दी जाएगी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार की अगुवाई में शिक्षकों ने विद्यालय कार्य के बाद डायट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता को सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा मनमाने आदेश थोपकर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन में आरोप है कि टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि किसी भी शिक्षक को अभी तक सिम, डाटा और आईडी नहीं मुहैया कराई गई है। जब तक सिम डाटा और आईडी नहीं मुहैया होगी, तब तक शिक्षक निजी सिम से सरकारी कार्य नहीं करेंगे। संघ ने मुख्यमंत्री से वेतन विसंगति दूर करने, जनपद के अंदर स्थानांतरण करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, प्रोन्नत वेतनमान देने के साथ गैर शिक्षक कार्यों में ड्यूटी न लगाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, पवन द्विवेदी, श्यामबिहारी,पुष्पा विश्वकर्मा, ज्ञान देवी,विभा यादव, श्रुति गुप्ता,सारिका सचान,अभिषेक मिश्रा,शशिकांत, धीरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह आदि आधा सैकड़ा शिक्षक शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.