हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मथुरा और काशी में जलाभिषेक कर मनाएंगे शौर्य दिवस

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मजबूती तथा आगामी 6 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के आवाहन पर भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और काशी में शौर्य दिवस मनाते हुए जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग टीमें जानें पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में श्री भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु महासभा ने 1950 से सत्र न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमे की पैरवी करके तथा आंदोलन करके यहां तक पहुंचा जो कि मिशन पूरा हो गया। अब मथुरा और काशी में भव्य मंदिर निर्माण हेतु महासभा के कार्यकर्ता तन मन धन से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आगामी 6 दिसंबर को जलाभिषेक कार्यक्रम में जनपद से अलग-अलग टीमों के द्वारा कार्यकर्ता मथुरा और काशी जाएंगे। प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, राधेश्याम साहू, अर्जुन वैद्य, संतोष नेता, एसके गुप्ता, शिवाकांत शास्त्री, बच्चा सिंह, पुष्पा गुप्ता मधु सिंह, रमेश मौर्य, आज दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.