विश्व एड्स दिवस पर लगाया गया जागरूकता एवं चेकअप कैंप 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बांदा।विश्व एड्स दिवस पर प्रशिक्षण कार्यशाला

अपोलो टेलीक्लिनिक शाखा बांदा द्वारा सीताराम समर्पण महाविद्यालय नरैनी में डीपीएमआई कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट द्वारा एड्स जागरूकता एवं चेकअप कैम्प नरैनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से लगाया गया जिसके मुख्य अतिथि काउंसलर कुमार शाहीन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी रहीं जिन्होंने एच आई वी की जानकारी दी साथ ही अतर्रा पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट की डीएम एलटी छात्रा कुमारी ज्योति वर्मा सपना देवी के सहयोग से आईसीटीसी एलटी आलोक पाल के साथ सैम्पल कलेक्शन किया इंस्टीट्यूट निदेशक एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डा. रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना आवश्यक है वर्तमान समय एचआईवी पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसका कारण असुरक्षित यौन संबंध है हमें समाज में इसके प्रति जागरूकता लानी होगी जिससे इस संक्रामक बिमारी से बचा जा सकता है यह एचआईवी पॉजिटिव संक्रमित लोगों को छूने से नहीं फैलती पर उनके संक्रमित खून, ब्रश, ब्लेड, निडिल आदि चीज़ों से बचाव आवश्यक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.