सेंटमेरी के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

बच्चों ने नाट्य,नृत्य,गीत के कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा। सेंट मेरी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का शानदार शुभारंभ “मैरियावगेंजा 23” के रूप में हुआ जिसमें केजी वन से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने नाट्य,नृत्य,गीत के कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर भव्य पंडाल में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सम्माननीय जोसेफ पेरुमथोटम,अध्यक्ष सम्माननीय थॉमस पडियाथ,विशिष्ट अतिथि सम्माननीय फादर थॉमस इजिकाड सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद का कालेज के बच्चों द्वारा प्रवेश द्वार पर बैंड बाजा बजाकर एवं सलामी देकर स्वागत किया गया।

दीप प्रज्वलन एवं अंटो हिम के साथ समारोह के शुभारंभ के बाद मार एंटोनी कार्डिनल पडियारा के सम्मान में समर्पित भव्य मंच पर कालेज के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित हुए भव्य समारोह के बाद आयोजित हुए इस एनुअल डे सेलिब्रेशन में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे संदेश देने का प्रयास होगा जिससे हमारे आज के ये बच्चे जो कल का भविष्य हैं,एक आदर्श नागरिक बनकर एक ऐसे समाज का निर्माण कर सकें जिससे देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि का वातावरण बने।

समारोह में चेंचनाचेरी से पधारे मुख्य अतिथि सम्माननीय जोसेफ पेरुमथोटम,मेट्रोपोलिटन आर्च बिशप ने अपने संबोधन में कहा कि मैं बहुत छोटी उम्र में इटावा आया था,चंबल का क्षेत्र होने के चलते उस समय बहुत नकारात्मक माहौल था,लेकिन हमारे समर्पित प्रबंधन एवं शिक्षकों की निष्ठा के चलते आज यह सेंट मेरी कालेज इस ऊंचाई पर पहुंचा है कि अभिभावक पूरे विश्वास के साथ अपने बच्चों को यहां पढ़ने केलिए भेजते हैं।हमारी भी यही कोशिश रहती है कि हम अपने मिशन सत्य, प्रेम,शांति,ईमानदारी,विश्वास और देश को मजबूत बनाने के तहत विद्यालय में बच्चों को ऐसी शिक्षा दें,जिससे वे कल के बेहतर नागरिक बनकर अपने राष्ट्र व समाज का भला कर सकें।उन्होंने शानदार वार्षिक उत्सव के आयोजन के लिए सेंटमेरी के प्रिंसिपल फादर समेत समस्त कालेज टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सम्माननीय थॉमस पडियाथ, ऑक्सिलेयरी बिशप इटावा राजस्थान रीजन ने कहा कि आज यहां प्रस्तुत हुए बच्चों के बेहरीन कार्यक्रमों को देखकर मैं निशब्द हूं।नई पीढ़ी को संवारने के लिए सेंटमेरी के शिक्षकों ने जो मेहनत की है,वह बहुत ही प्रशंसनीय है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि सेंट थॉमस एजुकेशनल एंड मेडिकल सोसायटी के मिशन सुपीरियर फादर थॉमस इजिकाड ने कहा कि मरियन परिवार सदा से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है,वह क्षेत्र चाहे शिक्षा का हो या कला का।

इस अवसर पर कालेज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सतरंगी लाइटों के बीच स्टेज पर नृत्य,गीत और सुंदर नाट्य कार्यक्रमों की धमाकेदार शुरुआत की।सबसे पहले बच्चों ने फसल गीत “अंबर से उतरा सूरज प्यारा, अम्मा के आंचल ने ढक डाला” के माध्यम से यह संदेश दिया कि जिस तरह अच्छा बीज,समय पर खाद,पानी देने से अच्छी फसल होती है वैसे ही हमें अच्छे नागरिक तैयार करने के लिए बच्चों को छोटी उम्र से ही अच्छे संस्कार देने चाहिए।

इसके बाद मधुमक्खी का बंबल बी डांस,नन्हें फूल के तहत “नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है”,बालीवुड तड़का में” मुझको न हुई खबर,”जब चलें हवाएं सनन सनन और “दस बहाने करके ले गई दिल” जैसे नृत्य गीत पर दर्शक भी झूम उठे।इसके बाद ढपली के साथ अरेबियन डांस, आर्केस्ट्रा पर मरियन मेलोडी के तहत” मुकाबला मुकाबला ओ लैला,मेरे सपनों की रानी”,पैरों के तेरे घुंघरू की बिजुरिया,आ जाना न छूना मेरी चुनरी सनम,इस टूटे दिल की पीर सही ना जाए,कहीं आग लगे लग जाए” जैसे गीतों ने समा बांध दिया।इसके अलावा स्केटिंग डांस,नारी शक्ति को दर्शाता “शिव तांडव स्तोत्र,झांसी रानी,भारत माता का त्रिशूल नृत्य,फिर मंच पर घुप्प अंधेरा करके हम्मा हम्मा रेडियम लाइट का भव्य डांस, फिटनेस मंत्र,यू वी रिदम,ओह ओह ओस्ट्रिच,मेगा मिक्स के तहत भरत नाट्यम, गुजराती,राजस्थानी गीत धीम तारा धीम तारा,हल्का दुपट्टा तेरा मूंह दीखे, तेरी पतली कमर पे मटका भारी और पाणी छलके” दिल ये बेचैन है,ताल से ताल मिला,सिलसिला ये चाहत का” पर हुए नृत्य गीतों की प्रस्तुति ने पूरे पंडाल में हलचल मचा दी।इसके बाद “लाल बत्ती” लघु नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता लाने के (राजवीर शेखावत के किरदार) कार्यक्रम को सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा।आखिर में मर्सी ब्यूकप की प्रार्थना तथा “हम सब एक हैं” के शानदार संदेश के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ।

वार्षिक समारोह में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों का प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन,बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन,सिस्टर जोशमीन,हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन स्कूल के प्राइमरी के बच्चों आकृति यादव,साक्षी यादव,मनीष चंद्र, समीक्षा चौरसिया,आद्या यादव, शुभ पोरवाल,अक्षिता अवस्थी, आध्या दुबे,आश्चर्य दिवाकर,समृद्धि त्रिपाठी,अवनि सिंह,आर्शिका शर्मा,बुद्दिष्ठ प्रताप,आर्यवीर एवं अनुषा यादव ने करके सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटमेरी परिवार का समर्पित सहयोग रहा।अंत में स्कूल की वाइस कैप्टन कु.अन्वी वाजपेई ने धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.