प्रीतम लींगा ने लखनऊ के राहुल को अखाडे़ की चटाई धूल स्वामी ब्रहमानंद महाराज के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कुश्ती दंगल

 

राठ/हमीरपुर। स्वामी ब्रहमानंद महाराज के 129वें जन्मोत्सव पर आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में देश के जाने माने पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दो दिवसीय दंगल के पहले दिन दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुईं। जिनमें आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
शनिवार को आयोजित दंगल का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी हमीरपुर नरेंद्र सिंह,   सतेंद्र सिंह क्षेत्रीय वनाधिकारी और ऋषभ मिश्रा ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल में पहली कुश्ती प्रीतम लींगा और राहुल लखनऊ के बीच हुई। लींगा के प्रीतम पहलवान ने पल में ही लखनऊ के राहुल को अखाड़े की धूल चटा दी। इसके बाद मंयक कुमार बीएनवी इंटर कालेज राठ और चांद बाबू कानपुर देहात के बीच कुश्ती हुई। इस कुश्ती में मयंक ने चांद बाबू को पल में ही पटकनी दे दी। इसके बाद विजय पाल आगरा और सोनू मथुरा के बीच हुई इस कुश्ती में विजयपाल ने जीत दर्ज कराई। सचिन मथुरा और ओमवीर कानपुर के बीच हुई इस रोमांचकारी कुश्ती में ओमवीर कानपुर ने जीत दर्ज की। विजय उन्नाव और मेघराज मसगांव के बीच हुई कुश्ती में मेघराज ने विजय को ऐसा दांव मारा कि एक ही पल में चित कर दिया। दंगल में पहलवानों के दांवपेंच देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। निर्णायक की भूमिका भूरा पहलवान जराखर ने अदा की। संचालन अरूण कुमार तिवारी, डा.जीतेंद्र सिंह, आरके मिश्रा ने किया। इस मौके पर डा.अजय पाल सिंह, एडवोकेट मकरध्वज सिंह, नरेश कुमार सिंह, डा.वरूण कुमार सिंह, डा.दीपक सिंह, डा.रामसुभग सिंह, डा.कमलेशराम, डा.सरजू नारायण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.