सुमेरपुर(हमीरपुर)। क्षेत्र के ग्राम मवई जार में शनिवार को बिहारीलाल शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन कराया। शिविर में 200 मरीजों का उपचार किया गया। 22 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित होने पर आपरेशन के लिये चित्रकूट ले जाये गये हैं।
शनिवार को बिहारीलाल शिक्षा एवं समाजसेवा समिति ने सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के सहयोग से मवई जार मे नेत्र शिविर का आयोजन कराया। शिविर के आयोजक पूर्व बीडीसी पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शिविर मे 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इनमें 65 मरीजों को चश्मे दिये गये। 55 मरीजों को आंखों मे दवा डालने को दी गयी। 22 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाये जाने पर आपरेशन के लिये जानकीकुंड ले जाये गये हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान भवानीदीन यादव, जगत नरायन तिवारी, ज्ञान सिंह, जयराम सविता, बबलू सिंह आदि ने मौजूद रहकर सहयोग प्रदान किया।