न्यूज़ वाणी
मिर्ज़ापुर। प्राथमिक विद्यालय ददरा में नन्हे बच्चों को मिठाई एवं शिक्षण सामग्री बांटी।
शारीरिक विषमता होने के बावजूद सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीता। अपने हौसले के दम पर बनाई अलग पहचान राजगढ़ क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने 23 वें जन्मदिन पर कुछ विशेष आयोजन करने तथा अपनी खुशियां बच्चों के बीच बांटने की चाहत लेकर प्राथमिक विद्यालय ददरा पहुंचे और बच्चों को मिठाई खिलाकर उनमें कापी, किताब,पेन, पेन्सिल, व चाकलेट आदि बांटकर अपनी खुशियां साझा किया। शारीरिक विषमता होने के बावजूद उन्होंने कभी अपने दिल दिमाग पर हावी नहीं होने दिया तथा निरंतर समाज में रहते हुए समाजसेवा की जिसकी बदौलत गांव की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर बीडीसी बनाया तथा उनको सम्मान सहित एक नई जिम्मेदारी सौंपी जिसे बखूबी निभाते हुए गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। विकास खंड राजगढ़ के कूड़ी गांव निवासी उत्कर्ष मौर्या उर्फ राजू का आज 23 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तथा अध्यापकों के साथ अपनी यादों को ताजा किया और कहा कि इन्हीं बच्चों की तरह हम भी कभी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं इसलिए यहां पढ़ने वाले बच्चे हमारे बीच के ही हैं मैं उन्हें अपने ही परिवार का सदस्य मानता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव, प्रधानाध्यापिका चंचला सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बटेश्वर सिंह, गीता सिंह, अनिल सिंह, रमेश सोनी, रामसूरत सिंह, आदि दर्जनों अध्यापकगण मौजूद रहे।