न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। जनपद के जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में गौ रक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष पवन द्विवेदी अपनी टीम के साथ रामपुर गौशाला में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि तीन गौवंश मरणासन्न की स्थिति में थे , एक गोवंश को कुत्ते नोच रहे थे तथा चरही खाली थी वहां पर न ही पानी की व्यवस्था थी और न ही पानी पीने की। उन्होंने बताया कि यहां का हल काफी खराब है तथा गौवंश बिना चारा भूषा पानी के मरने को मजबूर है। वहीं ठंड को देखते हुए भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था गौवंशो के लिए नही पाई गई। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने इस विषय के संबंध में कहा कि यह बहुत ही गलत कार्य गोवंश के साथ हो रहा है, हमे लगातार जानकारी मिल रही है कि गौशालाओं के हालात काफी खराब चल रहे हैं तथा रामपुर गौशाला में जो मौजूदा हालात पाए गए हैं वे काफी चिंताजनक हैं और जिम्मेदार लगातार लापरवाही कर रहे है जिससे गौवंश आए दिन दम तोड रहे हैं, जिलाध्यक्ष ने आगे कि गौशालाओं की व्यवस्था समुचित रूप से किया जाना अति आवश्यक है इसलिए समिति जिला प्रशासन से मांग करती है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गौशालाओं की व्यवस्थाओं को जाकर देखे एवं किसी भी प्रकार की कमी होने पर जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें।