न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
नरैनी/बांदा। ब्लाक नरैनी के रानीपुर सौंता में हनुमान मंदिर प्रांगण में सवर्ण आर्मी की बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्री परशुराम जी को पुष्पमाला भेंट कर तातपश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• सर्वेश पाण्डेय के भाषण को लोगों ने सुना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उमेश तिवारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य संगठन के विचारों को सवर्ण समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। और उसी उद्देश्य प्राप्ति के लिए प्रत्येक गांव में बैठक का आयोजन कर सवर्ण समाज को एकजुट करना है और सवर्ण पर हो रहे फर्जी एससी /एसटी एक्ट को रोका जाए जिससे कोई निर्दोष ना फंसे और यदि सवर्ण निर्दोष हो तो फ़साने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। समाज अरविंद शास्त्री ने बताया कि समाजसेवी सुमित शुक्ला द्वारा काफी समय से बांदा नगर के किसी एक चौराहे को भगवान परशुराम जी के नाम पर परशुराम चौक के रूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं और अब उसे पूरा करवाने की जिम्मेदारी पूरे सवर्ण समाज की है शिवप्रकाश पांडेय ने कहा कि ईडब्ल्यूएस की तर्ज पर सामान्य वर्ग की सीटें सामान्य वर्ग के लिए पंचायत चुनाव में रिजर्व की जाये
बैठक के दौरान उमेश तिवारी अरविंद शास्त्री शिवप्रकाश पांडेय मयंक तिवारी विजय कुमार संजय तिवारी तुलसीदास श्री कृष्ण कुमार प्रकाश कुमार लखन द्विवेदी प्रमोद कुमार लालाराम गौतम पवन रामजी विपिन राधाकृष्ण बाबूराम द्विवेदी कुम्भकरन पुष्पेन्द्र कुमार राजू तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे