बिंदकी, फतेहपुर। सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ जिसकी समाचार पत्र पुष्टि नही करता। वही पुलिस ने वायरल वीडियो के अनुसार युवक की पहचान कर मुखबिर की सटीक सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फायरिंग करते अभियुक्त के पहचान कर मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन पर उपनिरीक्षक नीरज कुमार कुशवाह ने सोमवार की सुबह छापेमारी कर रौनक तिवारी उम्र 20 पुत्र नवीन शंकर तिवारी निवासी मोहल्ला नई बस्ती कोतवाली बिंदकी को एक अदद लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर और 5 अदद जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया लिया।वही नवीन शंकर तिवारी पुत्र गिरजा शंकर तिवारी निवासी बरवा पोस्ट सुल्तानगढ़ थाना जाफरगंज तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर की तलाश जारी है।