फतेहपुर। भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरज बाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों की मांगो को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद में पिछले कई वर्षों से लगातार आउटसोर्सिंग के कर्मचारी बड़ी ईमानदारी और लगन से काम कर रहे हैं परंतु इन कर्मचारियों का आज तक ईएसआई कार्ड तथा ईपीएफ का कोई भी लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना थी कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ईएसआई कार्ड का सुविधा का लाभ मिले लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी बाबू तथा संबंधित ठेकेदार आज तक ईएसआई कार्ड और आई कार्ड बनवा कर नहीं दिया है। कर्मचारियों का इसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद का टेंडर जो भी संस्था ले उससे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड बनवाए जाने और ईपीएफ का लेखा-जोखा दिलाया जाए।