फतेहपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी कि अगुवाई में व्यापारियों ने ओडीओपी योजना में हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र और पंजीकरण न होने को लेकर एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया है। व्यापारियों ने बताया कि जनपद में ओडीओपी योजना 2018 में लॉन्च की गई थी किंतु यह योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है। जिसका मुख्य कारण हस्तशिल्पियों के पंजीकरण और उनका पहचान पत्र न बन पाना है।जिसके चलते ना तो उनका विकास हो पा रहा है और ना ही उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा व्यापारियों ने कहा कि उन लोगों को जिला उद्योग केंद्र की बैठक कि नियमित सूचना भी नहीं मिल पा रही। जिसके कारण उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि इन समस्याओं का तत्काल निदान किया जाए और हस्तशिल्पियों के पहचान पत्र और उनका पंजीकरण कराया जाए। इस मौके पर रज्जन, संजय सिंह, धीरज, मोहम्मद आसिफ, विजय, पुष्पेंद्र, संजय गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।