फतेहपुर। बिना फिटनेस और बिना बीमा के चल रहे वाहनो के खिलाफ मंगलवार को एआरटीओ ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। टीम ने कई वाहनो के चालान काटे। एआरटीओ लक्ष्मी कांत, पीटीओ सुरेन्द्र सिंह और यातायात पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम ने जिला अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस के कागज़ चेक किए। कागज़ अपूर्ण होने पर पांच एम्बुलेंस का चालान काटा। टीम की कार्रवाई से एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया। कई एम्बुलेंस चालक टीम को देख भाग खड़े हुए। इसके अलावा टीम ने भारी वाहनो पर रिफ़लेक्टर टेप लगाए और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। एआरटीओ लक्ष्मी कांत ने बताया की लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को भी अभियान के तहत वाहनो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।