आबकारी विभाग की टीम ने पच्चीस लीटर कच्ची शराब किया जब्त दो कुंटल लहन किया नष्ट

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद बाँदा के अन्तर्गत
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज उप आबकारी आयुक्त चित्रकूटधाम प्रभार बाँदा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी बांदा के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाए जाने एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 05.दिसंबर को आबकारी निरीक्षक अपर्णा द्विवेदी क्षेत्र-1 बांदा मय स्टाफ द्वारा मुखबिरों के जरिए जानकारी मिली की विभिन्न जगहों में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण हो रहा है तुरंत ही आनन फानन में आबकारी निरीक्षक अर्पणा द्विवेदी अपनी टीम के साथ बछेउरा,बरेठी,परसौडा थाना तिंदवारी के अंतर्गत दबिश दी गयी जिसमें 25 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई एवं 2 कुंटल .लहन नष्ट किया गया वहीं एक अभियुक्त राजाबाई सनाब प्रीतम को गिरफ्तार किया गया।देशी, विदेशी और बियर की दुकानों एवं दुकानों के आस पास के संदिग्ध स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। रैंडम आधार पर बोतलों और पौवों को स्कैन किया गया और स्टॉक का सत्यापन किया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को ईपाज़ मशीनों से एवं निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के कड़े निर्देश दिए गए। हालांकि अभी जिले के बिसंण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसड गांव में कच्ची शराब की विक्री धडल्ले से हो रही जहां किसी अधिकारी की अभी तक नजर नहीं पहुंच रही हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में अवैध कच्ची शराब के निर्माता सांठगांठ कर अपने गोरख धंधे को आबाद किए हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.