कांग्रेस कार्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई
न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय इटावा पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी का संचालन शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने किया
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य कमल सिंह कुशवाहा ने कहा परिनिर्वाण शब्द बौद्ध परंपराओं से जुड़ा है यह उस व्यक्ति को संदर्भित करता है जिसने अपने जीवन काल में और मृत्यु के बाद परिनिर्वाण प्राप्त किया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देवावसान 6 दिसंबर को हुआ था 6 दिसंबर को समाज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की उपलब्धियां के लिए उनके अथाह योगदान की स्मृति में मनाया जाता है। बाबा साहब ने कहा था कि हमें हर समस्या का सामना करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए व्यक्ति अपनी योग्यता एवं क्षमता से उच्च स्थान एवं सम्मान प्राप्त करता है।
गोष्ठी का संचालन शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने किया।
गोष्ठी में गोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव,शहर अध्यक्ष पल्लब दुबे,पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान,करन सिंह राजपूत,सरवर अली, सचिन संखवार,आसिफ जादरान, सरला जाटव, अंसार अहमद,मोहम्मद आदिल आदि लोगों उपस्थित रहे।