फतेहपुर। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कैट कार्यक्रम के अंतर्गत जन ज्योति विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में 25 महिला किसानों के दल को पशु पालन एवं डेयरी के क्षमता संवर्धन व तकनीकी पशुपालन अपनाने हेतु तीन दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए बडौदा यूपी बैंक औंग के मैनेजर नरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि नाबार्ड प्रायोजित कैट कार्यक्रम के तहत किसानों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा में भ्रमण व प्रशिक्षण से पशुपालन करने की उन्नतशील तकनीकी एवं डेयरी करने की अच्छी जानकारी प्राप्त होगी। दुग्ध उत्पादक महिला किसान प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में उन्नतिशील प्रजाति के पशुओं का पालन करेंगे तथा अन्य महिला किसानों को प्रेरित करेंगे। जिससे जनपद में उन्नतशील प्रजाति के पशुओं का पालन होगा और दूध का अच्छा उत्पादन हो सकेगा। पशुपालक महिला किसानों को प्रशिक्षण एवं भ्रमण से वर्मी कंपोस्ट खाद एवं नादेप खाद बनाने की तकनीकी जानकारी होगी। जिससे महिला किसानों के द्वारा तैयार जैविक खाद के प्रयोग से जिले में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में रत्ना सिंह, पुष्पा सिंह, उर्मिला देवी, श्रवण कुमारी, प्रियंका, रानी, निशा, ममता, विनीता वाजपेई, रान्नो, उमा देवी, सुनैना, ज्ञानमती, कुंती, संगीता सिंह, रानी देवी समेत 25 महिला किसान सम्मिलित हुई।