करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में क्षत्रिय समाज ने जुलुस निकाल कर दिया ज्ञापन -हत्या की सीबीआई जांच और परिवार को 5 करोड़ सहायता धनराशि देने की मांग

फतेहपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सयुक्त रूप से प्रदर्शन कर एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम डीएम को दिया हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने क्षत्रिय छात्रावास से जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। ज्ञापन के माध्यम से क्षत्रिय समाज ने मांग करते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की सीबीआई जांच कराकर हत्या की साजिश में शामिल अपराधियों और हत्यारो का एनकाउंटर किया जाए। पीड़ित परिवार के सदस्य को राजस्थान प्रशासन में राजपत्रित अधिकारी के रूप में नौकरी व 5 करोड़ की सहायता धनराशि दी जाए। पदाधिकारी ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस घटना के दोषियों व हत्यारो को गिरफ्तार करके उनके साथ कठोर कार्रवाई नहीं होती तो अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर, ज़िला महामंत्री आर के ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चैहान, करणी सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रेमा सिंह राठौर, करणी सेना के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर जिला प्रभारी अमित ठाकुर, गायत्री सिंह, स्मिता सिंह, नीतू सिंह, रंजना सिंह दिखित, मनीष प्रताप सिंह, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लखन सिंह, अजीत सिंह राठौर, चंदन सिंह राणा, राहुल राज सिंह, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, अंशु प्रताप सिंह, गोविंद सिंह भदोरिया, राम सिंह संजय सिंह सेंगर अजय सिंह गौर, वीरेंद्र सिंह राजन तिवारी, इंद्रजीत सिंह परिहार, जितेन्द्र सेंगर, युवा जिला अध्यक्ष रवि प्रताप परिहार, विनोद सिंह चंदेल,कुबेर सिंह,अनुराग सिंह चैहान, जबर सिंह शाहिद सैकड़ो क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.