मौदहा हमीरपुर। कस्बे में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के प्रथम चरण क्रिकेट का बुधवार को पूल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भोपाल और झांसी के मध्य खेला गया। जिसमें भोपाल ने रोमांचक मुकाबले में झांसी को 29 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भोपाल की ओर से ओम को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया गया।
कस्बे के रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव क्रिकेट का बुधवार को पूल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भोपाल और झांसी के मध्य खेला गया, जो बड़ा ही रोमांचक रहा। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे रशीद अहमद उर्फ मंगू भईया ने राष्ट्रगान पढ़कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुकाबले को शुरू कराया। जिसमें भोपाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम अंत तक लड़ाई में लढ़ती और 19वें ओवर पर 103 रनों पर आल आउट हो गई। इसी तरह भोपाल ने यह मुकाबला 29 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भोपाल की ओर से ओम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके, जिनको विशिष्ट अतिथि फहीम उद्दीन द्वारा मैन ऑफ दी मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका समीर उद्दीन सभासद एवं अजीज अहमद व स्कोरर की भूमिका अशरफ कमाल ने निभाई। वहीं संचालन कमेटी कोषाध्यक्ष अख्तर मास्टर ने किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष नजमुद्दीन बीतू बादशाह, प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रवक्ता बाबू जी कप्तान, हकीम उद्दीन, राजू मेम्बर, शेरू, साजू भाई, नकी, शमशाद नबी सहित निजामी स्पोर्ट्स के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कल का मुकाबला अशीष नेहरा अकेडमी राठ और जयपुर के बीच खेला जाएगा।