बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक संपन्न

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा। नगर क्षेत्र में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकें पहली बार शुरू हुईं जो प्रथम दिवस में पुरबिया टोला नाला पार, अजीत नगर, कटरा शमशेर खां, लालपुरा एवं मड़ैयां शिवनारायन में बैठकें आयोजित हुईं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन एवं बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकें विधिवत शुरू हो गईं हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि देख रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त बच्चों के संरक्षण, कल्याण एवं पुनर्स्थापना को सुनिश्चित करने हेतु इटावा शहर में पहली बार नवगठित वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों की शुरुआत हुई। अब अनिवार्य रूप से प्रत्येक त्रैमास में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों के माध्यम से वार्ड क्षेत्र के समस्याग्रस्त परिवारों में रह रहे बच्चों को उचित संरक्षण व्यवस्था हेतु आवेदन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को अग्रसारित कराए जा रहे हैं। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि वार्ड स्तरीय समितियों में वार्ड सभासद को अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सदस्य व क्षेत्रीय लेखपाल को सदस्य सचिव तथा एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, संबंधित वार्ड के प्राथमिक स्कूल के बीएसए द्वारा नामित अध्यापक एवं वार्ड के सम्मानित अभिभावक पुरुष व महिला भी सदस्य बनाए गए हैं। इन बैठकों में मिशन वात्सल्य, प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र परिवारों का चयन, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकथाम, दत्तक ग्रहण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इन बैठकों में जिला समन्वयक अजित कुमार दुबे, परामर्शदाता मो. वसीम, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जैन, बेबी तबस्सुम व आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा खां के अलावा सुनील दत्त, अमित, गार्गी तिवारी, मिथिलेश, शीतल, राजीव, गीता सिंह आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.