भैंस चोरी मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।थाना कमासिन क्षेत्र में हुई भैंस चोरी की घटना के वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को कमासिन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
29/30.08.2023 की रात को चोरों द्वारा थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम साड़ा सानी में भैंस चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम ।
मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह उर्फ पोड़ा के ऊपर पहले से दर्ज है हत्या के प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट जैसे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 06.12.2023 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम साड़ा सानी में पहलवान सिंह के घर से भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कमासिन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में आज दिनांक 06.12.2023 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त जो थाना कमासिन का हिस्ट्रीशीटर भी है, को ओरन रोड ग्राम साड़ा सानी के यात्री शेड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी भैंसो की बिक्री के 2070 रुपये बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने और उसके दो साथियों ने मिलकर दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि को साड़ा सानी से 04 भैसों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस द्वारा 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
◼️पोड़ा उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी साड़ा सानी थाना कमासिन जनपद बांदा ।
बरामदगी-
▪️चोरी की गयी भैंसो की बिक्री के 2070 रुपये नगद
पंजीकृत अभियोग-
▪️मु0अ0सं0 222/2023 धारा 379/504/506/411 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री जयचन्द्र सिंह थानाध्यक्ष कमासिन
2. उ0नि श्री अजब सिंह
3. कां0 संदीप सिंह

आपराधिक इतिहास पोड़ा उर्फ धर्मेन्द्र सिंह उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 65/03 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 68/03 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना कमासिन जनपद बांदा ।
3. मु0अ0सं0 125/03 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
4. मु0अ0सं0 63/03/ धारा 323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
5. मु0अ0सं0 141/03 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।
6. मु0अ0सं0 71/04 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
7. मु0अ0सं0 203/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
8. मु0अ0सं0 136/08 धारा 387/323/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
9. मु0अ0सं0 138/08 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।
10. मु0अ0सं0 232/09 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना कमासिन जनपद बांदा ।
11. मु0अ0सं0 29/10 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
12. मु0अ0सं0 162/10 धारा 110 जी0 सीआरपीसी थाना कमासिन जनपद बांदा ।
13. मु0अ0सं0 166/10 यूपी गुण्डा एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
14. मु0अ0सं0 119/11 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।
15. मु0अ0सं0 41/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
16. मु0अ0सं0 64/13 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
17. मु0अ0सं0 48/13 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बबेरु जनपद बांदा ।
18. मु0अ0सं0 52/18 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।
19. मु0अ0सं0 53/18 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
20. मु0अ0सं0 222/23 धारा 379/504/506/411 भा0द0वि0 थाना कमासिन जनपद बांदा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.