करणी सेना प्रमुख की निर्मम हत्या पर क्षत्रीयों ने जताया रोष

हमीरपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर पदाधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन एडीएम नमामि गंगे एवं एडीएम एफ़आर को सौंप हत्यारों एवं साजिशकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दिलाए जाने की मांग की।
अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गौतम के नेतृत्व में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के विरोध में नगर पालिका स्थित आंबेडकर पार्क में सभा का आयोजन किया। इस दौरान अम्बेडकर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान नारा लगा रहे थे कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्यारों को फांसी दो,फांसी दो।ज्ञापन में उन्होंने जल्द पर्दाफाश नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह निर्मम हत्या राष्ट्र की एक अपूर्ण क्षति है। इस निर्मम हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इसके पीछे गहरी साजिश है, जिसका पर्दाफाश होना जरूरी है। यह घटना एक तरह से क्षत्रिय समाज के गौरवपूर्ण इतिहास को मिटाने की साजिश है। इस घटना से देश का क्षत्रीय समाज आहत है। इस दौरान सदर नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, उदय भान सिंह की सीबीआई जांच हो। सचिन सेंगर, संग्राम सिंह राजावत, संदीप सिँह भदौरिया, अशोक भदौरिया, अमन सिंह, अभी सिंह, लल्ला सिंह चंदेल, विक्रम सिंह, देवेंद्र, सुशील सोनी, सागर, सौरभ, जितेंद्र, अश्विनी, आशीष, कौशलेंद्र सहित महासभा के सदस्य मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.