विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत अकबराबाद, पधारा, ऐराया विकास खंड के ग्राम धनकामई, अल्लीपुर, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत मदरी, देवचली, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत अंचितपुर पिटाई, बुधरामऊ, ब्लॉक असोथर के ग्राम करैहा, मुत्तोर, ब्लॉक विजयीपुर के अंजना भैरवा, गुरुवल, ब्लाक तेलियानी के ग्राम पंचायत चितौरा, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत जमरावा, नैगांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में नागरिको ने उत्साह के साथ सहभागिता किया और जागरूक होने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी हुए। आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिकल्पना को आगे बढ़ाने दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जनपद फतेहपुर प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम,उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, राकेश सचान की अध्यक्षता में विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत चितौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। विधायक खागा कृष्णा पासवान ग्राम पंचायत अंजना भैरवा, गुरुवल, पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह विकास खंड ऐराया के ग्राम पंचायत धनकामई, अल्लीपुर, ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान हसवा के ग्राम पंचायत बुधरामऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से नागरिकों को जागरूक किया साथ है नागरिकों को योजनाओ के प्रमाण पत्र वितरित किए और विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.