मथुरा में सीआरपीएफ के एएसआई के खाते से 1.70 लाख रुपये शातिर अपराधी ने पार कर दिए। आरोप है कि उसने पहले एटीएम कार्ड फिर मोबाइल से सिम बदली। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसपी क्राइम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
सुरेशपाल निवासी बादोठ, नौहझील ने बताया कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर वाराणसी में तैनात हैं। 6 दिसंबर को मुगलसराय (पं. दीनदयाल रेलवे स्टेशन) से रेल द्वारा अपने घर आ रहे थे। स्टेशन पर एटीएम से पैसे निकालने गए। तभी एक अज्ञात व्यक्ति पीछे खड़ा था। उसने पैसे निकालने में मदद का झांसा देते हुए एटीएम कार्ड ले लिया और थोड़ी देर बाद कार्ड वापस कर बोला कि यह काम नहीं कर रहा है।
इसके कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति ने बात करने के बहाने फोन लिया। घर आने के बाद देखा तो बैंक खाते से 1.70 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। इधर, मोबाइल में भी दूसरी लगी हुई मिली। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एसपी क्राइम को शिकायती पत्र दिया है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्र के अनुसार साइबर सेल के मामले की जांच कराई जा रही है।