तिंदवारी ब्लाक ईकाई के निर्वाचन में संतोष सिंह कछवाह अध्यक्ष एवं धनंजय कुमार प्रजापति महामंत्री बनें

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा ब्लाक इकाई तिंदवारी का निर्वाचन ब्लॉक संयोजक श्री बाबूराम जी के नेतृत्व में आयुष्मान भवन टेस्ला पावर एजेंसी चिल्ला रोड बाँदा में संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष श्री मनोज सिंह , पर्यवेक्षक के रूप में जिला उपाध्यक्ष श्री सुधीन्द्र बाबू दीक्षित ,मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह उपस्थित रहे । निर्वाचन कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

उपस्थित निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत तिंदवारी ब्लाक के उपस्थित शिक्षकों द्वारा विभिन्न पदों पर नामांकन किया गया। निर्वाचन अधिकारी महोदय ने प्राप्त समस्त नामांकन प्रपत्रों का अवलोकन एवं जांच करने के बाद पाया कि अध्यक्ष पद हेतु संतोष सिंह , महामंत्री पद हेतु धनंजय सिंह प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु भरत सिंह , कोषाध्यक्ष पद हेतु ओम प्रकाश सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष पद हेतु राजकरण सिंह, संयुक्त मंत्री पद हेतु उदय वीर सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु दिलीप सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता एवं ब्लॉक मंत्री पद हेतु दयाशंकर द्विवेदी के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों की सूचना करने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा नामांकन वापसी का समय दिया गया। किसी भी शिक्षक ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय ने पाया कि सभी एकल पदों हेतु एक-एक आवेदन ही प्राप्त हुए हैं अतः सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर दो आवेदन प्राप्त हुए क्योंकि संगठन में पांच उपाध्यक्ष हो सकते हैं इसलिए दोनों प्राप्त आवेदनों जिसमें दिलीप सिंह जी व दिनेश कुमार गुप्ता जी के आवेदन प्राप्त हुए थे को निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया है।
ब्लॉक संरक्षक पद केसर सिंह व मान सिंह मनोनीत किये गये!
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा बाबूराम जी को तिंदवारी ब्लॉक का प्रभारी/ पालक घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी को 15 दिवस के अंदर संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के उपरांत मुख्य अतिथि पंकज सिंह जी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
उक्त निर्वाचन कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकारी, मुख्य अतिथियो के अतिरिक्त दिलीप सिंह,संतोष कुमार मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, जगदीश पटेल, जसवंत सिंह परिहार, अरुण कुमार साहू, विनम्र प्रताप सिंह, कुलदीप त्रिपाठी,विनोद कुमार शिवहरे, प्रशांत सक्सेना, निशांत चौरसिया,देवीदीन सिंह चंदेल, अमरपाल सिंह, शशि गुप्ता, लवकुश सिंह, आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन ऋतुराज खरे द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.