भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बाँदा द्वारा ग्राम महोखर में टाउनहोल मीटिंग का आयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। जनपद के ग्राम महोखर पंचायत भवन में स्टेट बैंक शाखा बाँदा द्वारा टाउन होल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम महोखर से बड़ी संख्या में किसान, पैसनर, सैलरी कर्मचारी और
कई बैंक के खाता धारक शुरू से उपस्थिति होकर शाम तक मीटिंग का लाभ उठाये और तमाम मुद्दों पर वार्तालाप
कर संशय को दूर किया गया ।
सर्वप्रथम भेजवान श्री विकाश भटनागर मुख्य प्रबंधक आपरेशन के द्वारा उपस्थिति नागरिकों का स्वागत उदघोश के
याद मुख्य वक्ता श्री राजीव लोचन क्षेत्रीय प्रबंधक बौदा के द्वारा मीटिंग के मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया ।
इसके बाद श्री सुखलाल सरोज मुख्य प्रबंधक बौदा के द्वारा डिजिटल बैंकिंग, फ्राड ग्राहक फीड बैंक ग्राहक शिकायत
आदि सभी मुद्दों पर बृहत चर्चा हुई मीटिंग में उपस्थिति ग्राहकों से डायरेक्ट संवाद किया गया जिसमे श्री देव्
नारायण तिवारी, श्री भरत शरण तिवारी श्री राजेन्द्र सिंह श्री राम शरण फौजी यादव आदि मुख्य लोगो ने कई मुद्दों
पर वृहत चर्चा किये ।
हमारी अलीगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री अमित कुमार गुप्ता ने अपने विचारों से गाहक को अवगत कराये ।
फ्राड के लिए बाहर से बुलाये श्री अरुण प्रताप सिंह ने जादू के माध्यम से पैसे को कैसे फ्राड कर ग्राहको को धोखा
दिया जा रहा है इससे ग्राहक लुफ्त उठाते हुए ज्ञानार्जन किये
अंत में वरिष्ठ ग्राहक श्री राम बहादुर सिंह ने वोट ओफ थैंक ज्ञापित किये और स्वल्पाहार के उपरांत बैठक का
समापन शाम 7 बजे की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.