पाथामाई तालाब से कचरा हटना शुरू

सुमेरपुर। ऐतिहासिक महत्व के पाथामाई तालाब में कस्बे का कचरा डालकर पाटने का प्रकरण सामने आने के बाद नगर पंचायत ने शुक्रवार को तालाब में कचरा हटाने का काम शुरू कराया है।
कस्बे के ऐतिहासिक पाथामाई तालाब को वित्त वर्ष 2020-21 में 25 लाख की लागत से सुंदरीकरण कराया गया था। इसके बाद नगर पंचायत की सत्ता में हुए बदलाव के बाद इस ऐतिहासिक महत्व के तालाब को कस्बे के कूड़ा करकट से पाटने का कार्य शुरू हो गया था। इसकी शिकायत यहां के निवासी राजेश सोनी और अभय प्रताप सिंह गौर ने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री आदि से करके तालाब को बचाने की मांग की थी। यह प्रकरण मीडिया की सुर्खियों भी बना था। मामला मीडिया में उजागर होने के बाद शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम ने तालाब में डाले गए कूड़ा  करकट को हटाने का कार्य शुरू किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोपहर में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की टीम तालाब से तीन ट्राली कचरा निकाल कर ले गई है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह ने बताया कि तालाब में कचरा डालने की जानकारी उन्हें नहीं थी। मामला संज्ञान में आने के बाद शुक्रवार से कचरा तालाब से हटवाना शुरू कराया गया है। जल्दी इसका पूरा कचरा साफ करा दिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.