दोबारा सब्जी मंडी स्थापित करने पर कड़ी कार्रवाई करने की दी चेतावनी
अतरौलिया में स्थित नवीन सब्जी मंडी में दुकानें स्थापित करने के दिए निर्देश
राठ।शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने दो थानों की पुलिस फोर्स साथ लेकर कस्बे के उरई रोड पैट्रोल पंप के पास स्थित छह वर्षों से लगी अवैध सब्जी एवं फल मंडी को हटवा दी। प्रशासन ने दोबारा सब्जी मंडी लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी। जिस पर व्यापारियों ने एक दिन का और समय मांगा।
कस्बे के अतरौलिया मोहल्ला नवीन गल्ला मंडी के पीछे कई साल पहले नवीन सब्जी मंडी का निर्माण हुआ था। जिस पर प्रशासन ने छह वर्ष पहले कोटबाजार डाकखाने के पास स्थित अवैध सब्जी व फल मंडी को हटवा दिया था। व्यापारियों ने वहां से मंडी तो हटा ली थी। लेकिन व्यापारी उरई मार्ग पर अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाने लगे थे। नवीन सब्जी में व्यापारियों के न पहुंचने पर सब्जी मंडी संघर्ष मोर्चा ने उच्चाधिकारियों ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किया था। तीन माह पहले एसडीएम ने शासन द्वारा बनाई गई मंडी स्थल का निरीक्षण कर अवैध सब्जी मंडी व्यापारियों को नवीन स्थल पर सब्जी मंडी स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन एसडीएम का आदेश व्यापारियों ने नहीं माना और अवैध सब्जी मंडी जारी रही। शुक्रवार सुबह एसडीएम पुलिस फोर्स और नगर पालिका कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध स्थान पर सब्जी लगाए दुकानदारों को हटाया। अवैध रूप से दुकानों लगाये दुकानदारों ने विरोध जताया लेकिन सख्त प्रशासन के आगे उनकी एक न चली। आखिर में दुकानदारों ने एक दिन का समय मांगा। एसडीम विपिन कुमार शिवहरे ने फल एवं सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें शासन की मंडी में लगाने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार वीरपाल, नायब तहसीलदार प्रमीत सचान, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पांडेय, जरिया थानाध्यक्ष अजीत सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।