फतेहपुर। फिरोजपुर कटरी में होने जा रहे बालू खनन के मामले में डीएम द्वारा बिना दोनों पक्षों की सुने ठेकेदार के पक्ष में एकतरफा निर्णय से किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए गाँव से पलायन करने की बात कही है। फिरोजपुर गाँव पँहुचे भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सन्तोष सिंह राजू से ग्रामीणों ने स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने किसानों का पक्ष सुने बिना ही एकतरफा निर्णय किया है इस निर्णय से ग्रामीणों में नाराजगी है।भाजपा नेता सन्तोष सिंह राजू ने बताया कि तीन दिन पूर्व डीएम ने फिरोजपुर खनन स्थल का निरीक्षण किया था,उन्होंने बिना पैमाइश के ही खनन को सही माना है।किसानों का पक्ष सुने बिना जिला प्रशासन के फैसले से किसान व्यथित हैं। गाँव मे बैठक कर भूमिहीन किसानों ने घोषणा किया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो गांव से पलायन को मजबूर हों जाएंगे।ग्रामीणों ने बताया कि चिन्हित खनन स्थल से गाँव की दूरी मात्र 200 मीटर है तथा डलमऊ गंगा पुल मात्र 450 मीटर पर स्थित है। चिन्हित ऊचाई वाले स्थान पर यदि खनन हुआ तो फतेहपुर रायबरेली को जोड़ने वाले डलमऊ पुल के साथ साथ कटरी के गांव व आस-,पास के गाँवो की हजारों हेक्टेयर जमीन गंगा की धारा में समा जायेगी। किसानों की बैठक में भाजपा के हुसैनगंज मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी, नीरज निषाद, आशुतोष मिश्रा, जय सिंह वर्मा, बबलू मिश्रा, जीतू सिंह सहित फिरोजपुर के किसान मौजूद रहे।