पारा 40 के पार, झुलसा तन-मन! सुबह से छाई तल्ख धूप गर्म लपटें बना रहीं बीमार छतरी लेकर निकले बो पंखे-कूलर भी हो रहे फेल।

पारा 40 के पार, झुलसा तन-मन! सुबह से छाई तल्ख धूप गर्म लपटें बना रहीं बीमार छतरी लेकर निकले बो पंखे-कूलर भी हो रहे फेल।

कासगंज, गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। मंगलवार को पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया। इससे हर कोई हलकान दिखा। नहर और बंबों में पानी कम रह जाने से जलीय जंतु भी दोपहर में गर्मी से व्याकुल रहे। गर्म पानी में कई तो दम तोड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं सड़कों पर राहगीर गर्म लपटों के शिकार बन रहे हैं। पारा बढ़ते जाने से घरों में बैठे लोगों को भी सुकून नहीं मिल रहा। पंखे एवं कूलर भी गर्म हवा फेंकते दिखाई दिए।
जैसे-जैसे मई नजदीक आ रही है, गर्मी अपना असर दिखा रही है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप छाई रही। दस बजे से पहले ही धूप की तल्खी लोगों को बेचैन कर रही थी। गर्मी के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल छाता लेकर जा रहे हैं। वहीं गर्मी को देखते हुए छोटे बच्चों को लेकर मां-बाप फिक्रमंद है। दोपहर में घरों से बच्चों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। बड़े भी धूप में निकलने से बच रहे हैं।
अस्पताल में भी बढ़ी भीड़ :
बदलता मौसम लोगों को बीमार बना रहा है। गर्मी के साथ ही उल्टी-दस्त एवं बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय में भी मरीजों की दिन भर भीड़ लगी रही। सुबह से लगने वाली लाइनें दोपहर 12 बजे तक नहीं टूटी थी। हालांकि चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
रिपोर्टर- निखिल यादब

Leave A Reply

Your email address will not be published.