मासूम की हत्या पर गुस्साए ग्रामीण, दो घंटे नहीं उठने दिया शव।

मासूम की हत्या पर गुस्साए ग्रामीण, दो घंटे नहीं उठने दिया शव।

ग्रामीण बोले-पहले करें आरोपितों की गिरफ्तारी एक हिरासत में सिरौली से पांच दिन पूर्व हुआ था लापता खेत में मिला शव

गंजडुंडवारा, पांच दिन से लापता मासूम का शव मिलने से सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष ग्रामीणों ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की शर्त रख दी। दो घंटे बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं एक आरोपित को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
गांव सिरौला निवासी सुनील का पांच वर्षीय पुत्र सोनू 24 अप्रैल की शाम पांच बजे गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। रविवार को गांव के ही चार लोगों पर शक होने पर परिजनों ने शाम को थाने में खबर दी। सोमवार सुबह नौ बजे करीब गांव से सौ मीटर दूर शिवाला के खेत में ग्रामीणों ने एक क्षत विक्षत शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंचे सोनू के परिजनों ने शर्ट से बेटे की शिनाख्त की। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। खबर मिलने पर एसओ विनोद कुमार भी फोर्स के साथ पहुंच गए, लेकिन ग्रामीण पहले हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। उन्होंने कहा इसके बाद ही शव उठाने देंगे। सीओ गवेंद्र पाल गौतम के समझाने पर दो घंटे बाद ग्रामीण राजी हुए। इधर पुलिस ने एक आरोपित मुवीन को भी हिरासत में ले लिया है। दोपहर में एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

‘पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपित अकरम है, हत्या की असली वजह उसके हिरासत में आने पर ही पता चलेगी। पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही अन्य आरोपित हिरासत में होंगे।’
रिपोर्टर निखिल यादब

Leave A Reply

Your email address will not be published.