नकली डीएपी खाद बेचने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। थाना अतर्रा पुलिस ने नकली डीएपी खाद बेचने वाले तीन लोगों को नकली खाद सहित गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.12.2023 को थाना अतर्रा पुलिस नकली डीएपी खाद की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नकली डीएपी खाद की बिक्री कर रहे हैं । पुलिस द्वारा सूचना पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे प्रयागराज से स्वास्तिक ब्रांड की खाद लाते थे तथा यहां इफको डीएपी का लेवल लगाकर नकली खाद तैयार करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 26 बोरी नकली खाद डीएपी बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-1. भानू गुप्ता पुत्र शंकरलाल निवासी बाकरगंज थाना कोतवाली नगर बांदा 2. लवकुश पुत्र घुट्टू निवासी बाकरगंज थाना कोतवाली नगर बांदा 3. जयकिशन पुत्र देवीदयाल साहू निवासी रमोले तालाब थाना गौरिहार जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश के विरुद्ध थाना अतर्रा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में 1. थानाध्यक्ष अतर्रा श्री अरविन्द कुमार सिंह 2. उ0नि0 रामू सिंह यादव3. उ0नि0 संतोष कुमार सरोज 4. हे0कां0 कुलदीप पटेरिया 5. हे0कां0 महेश्वर त्रिपाठी 6. हे0कां0 महेन्द्र वर्मा
7. कां0 अभिनंदन चौहान 8. कां0 विजय सिंह 9. कांस्टेबल संदीप सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.