किसान बेरोजगार नौजवान के चेहरे पर मुस्कान लाकर ही देश का विकास संभव प्रियंका गांधी।

किसान बेरोजगार नौजवान के चेहरे पर मुस्कान लाकर ही देश का विकास संभव प्रियंका गांधी।
भाजपा सरकार ने योजनाओं का किया बंटाधार
दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

शुकुल बाजार अमेठी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विकासखंड शुकुल बाजार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की केन्द्र सरकार को जनता उखाड़कर फेंके तभी किसान बेरोजगार नौजवानों के चेहरे पर मुस्कान लाकर देश का विकास संभव है श्रीमती गांधी ने कहा आप लोगों ने 5 साल में भाजपा की सरकार देखी है जो सन 2014 मैं झूठ बोल कर केंद्र में सरकार तो बनाई लेकिन अपने किए गए वादों से केंद्र सरकार मुकर गई उसी का परिणाम है आज किसान नौजवान बेरोजगारी हो व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त है उन्होंने कहा भाजपा ने सन 2014 में अपने घोषणापत्र में दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने की बात कही थी लेकिन युवाओं की नौकरी छोड़िए नोटबंदी के कारण देश में करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया गया जिसमें लाखो लोगों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं उन्होंने किसान सम्मान योजना पर तंज कसते हुए कहा केन्द्र सरकार सालाना ₹6000 देकर किसानों का अपमान किया हैं श्रीमती गांधी ने कहा भाजपा की सरकार जनता को छलने का काम कर रही है और सत्ता सुख के लिए उद्योगपतियों से मिलकर आज नए-नए हथकंडे अपना कर जनप्रतिनिधियों को लाभ पहुंचा रही है उन्होंने कहा अमेठी क्षेत्र की जनता विकास चाहती है विनाश नहीं चाहती अपने परिवार के अमेठी क्षेत्र की जनता से रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि मेरे परिवार ने अमेठी की जनता के साथ सदैव खड़ी रही हैं आज अमेठी में जो भी विकास दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस पार्टी ने किया है उन्होंने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी मेरे पिता स्वर्गीय राजीव गांधी मेरी मां श्रीमती सोनिया गांधी और मेरे भाई राहुल गांधी ने अमेठी मैं जहां सड़कों का जाल बिछाया वहीं शहरों से लेकर ग्रामीणस्तर तक स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकास योजनाओं को लाकर हर व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी अपनी माता सोनिया गांधी द्वारा अमेठी में 5 साल पूर्व लाए गए एम्स मेगा फूड पार्क सहित कई योजनाओं को यहां पर स्थापित करने के लिए पैसे उपलब्ध कराए गए थे लेकिन भाजपा की सरकार आते ही अमेठी की विभिन्न योजनाओं को या तो ठप कर दिया गया है या उन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित करके उद्योगपतियों के हाथों मे सौंप दिया गया है जो अमेठी की जनता के साथ धोखा है आप लोगों का आशीर्वाद मिला और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी योजनाओं को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.